Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव के लिए अयोध्या तैयार, 18 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी; PM मोदी यहीं मनाएंगे छोटी दिवाली

Ayodhya Deepotsav:दिवाली से पहले अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 5 अगस्त 2020 के बाद पीएम की यह पहली अयोध्या यात्रा है। पीएम के इस दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है।

Ayodhya Deepotsav: भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। पीएम मोदी इस दीपोत्सव में भाग लेंगे और छोटी दिवाली यहीं मनाएंगे। अयोध्या को 600 किलो फूल और 18 लाख दीयों से सजाया गया है।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी का कार्यक्रम

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बिताएंगे। जहां भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है। 2020 में मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी। मंदिर के एक हिस्से को अगले साल दिसंबर तक तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाने की संभावना है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे निर्माण स्थल के अंदर अस्थायी राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और फिर निरीक्षण करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed