Ayodhya Deepotsav 2022 Live Highlights: अयोध्या के डीएनए में हैं भगवान राम- पीएम मोदी
Ayodhya Deepotsav 2022 Live Highlights: अयोध्या के डीएनए में हैं भगवान राम- पीएम मोदी
PM Narendra Modi Ayodhya Deepotsav 2022 Highlights, Happy Diwali 2022 Wishes Photos, Images, Pics : पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। उनकी अगवानी सीएम योगी ने की। यहां पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
राम की पैड़ी पर पीएम का संबोधन
राम की पैड़ी पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या जी दीपों से दिव्य हैं, भावनाओं से भव्य हैं।पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या के डीएनए में भगवान राम हैं, वो किसी को भी पीछे नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा- "राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते। राम कर्तव्य-भावना से मुख नहीं मोड़ते।इसलिए, राम, भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो मानती है कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से स्वयं सिद्ध हो जाते हैं।"श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया। वह बाद में प्रतीकात्मक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे।अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे, जहां वह दीपोत्सव समारोह में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।भव्य दिख रही रामनगरी
अयोध्या आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य 'दीपोत्सव' समारोह का गवाह बनने के लिए तैयार है। आज का दीपोत्सव एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।सीएम योगी का निरीक्षण
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के आगमन से पहले 'दीपोत्सव' समारोह की अंतिम समय की तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे। सीएम योगी एक-एक तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था सख्त
दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई। प्रधानमंत्री भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे।रामलीला भी देखेंगे पीएम मोदी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पीएम मोदी ने भगवान राम मंदिर में काम की प्रगति को देखने के लिए उपस्थित होने का फैसला किया। वह पहले रामलीला देखेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे।रात 8 बजे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी
शाम 7 बजे के आसपास, पीएम मोदी दीपोत्सव कार्यक्रम देखेंगे। इसके बाद ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी रात करीब 8 बजे अयोध्या से रवाना होंगे।इस समय पहुंचेंगे पीएम मोदी
शाम करीब 6 बजे पीएम मोदी की अगवानी सीएम योगी करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे और चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। वे निर्माणाधीन राम मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'- AQI पहुंचा 349; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited