Ayodhya New Airport Name: अयोध्या के नए एयरपोर्ट को मिला नाम, महर्षि वाल्मीकी के नाम से जाना जाएगा हवाई अड्डा

Ayodhya New Airport Name: अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी 30 दिसंबर को इसका उद्धाटन करेंगे।

अयोध्या एयरपोर्ट

Ayodhya New Airport Name:अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट का नाम तय कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में बने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं।

इससे पहले बुधवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग पर रेलवे ने स्टेशन के नाम में बदलाव किया था। बता दें, 22 दिसंबर, 2023 को अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल किया गया था।

30 दिसंबर को उतरेगी पहली उड़ान

जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को अयोध्या के हवाई अड्डे पर उतरेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से व्यवसायिक सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। इसके अलावा 15 जनवरी से अयोध्या से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा भी शुरू हो जाएगी।

End Of Feed