Ayodhya Ram Mandir: कब तक तैयारी हो जाएगी रामलला की मूर्ति? ट्रस्ट ने बताई ये बड़ी बात

Idol Of Ramlala: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ये जानकारी सामने आई है कि राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित करने के लिए 15 दिसंबर तक रामलला की मूर्ति तैयार हो जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, 'राम मंदिर में रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति विराजमान होगी।'

जल्द तैयार होंगी रामलला की तीन मूर्तियां।

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की मूर्ति 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामलला (भगवान राम के बाल स्वरूप) की तीन मूर्तियां बनवाई जा रही हैं।

रामलला की तीन मूर्तियों को बनाने का काम होगा पूरा

अधिकारियों ने बताया कि भगवान रामलला की तीन मूर्तियों को बनाने का काम पूरा होने वाला है जिनमें से एक मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन मूर्तियों में से दो कर्नाटक के एक राजस्थान के पत्थर से बनाई गई हैं।

प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का होगा चयन

अधिकारियों ने बताया कि मंदिर न्यास की धार्मिक समिति 15 दिसंबर को गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का चयन करेगी। मूर्तियां कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई हैं, जिनमें कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज के साथ जयपुर के कलाकार सत्यनारायण पांडे भी शामिल हैं।
End Of Feed