Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन 'मोदी का कार्यक्रम', राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

Rahul Gandhi's jibe at Prime Minister: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का आरएसएस और बीजेपी ने राजनीतिकरण कर दिया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, बताया 'मोदी का कार्यक्रम'

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह मोदी का कार्यक्रम है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच पत्रकारों से बात करते हुए गांधी ने कहा,'आरएसएस और भाजपा ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। यह आरएसएस-भाजपा का कार्यक्रम है।'

राहुल ने कहा, 'हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए खुले हैं। यहां तक कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े प्राधिकारियों ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वे क्या सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक समारोह है।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है जो भारत के प्रधानमंत्री और आरएसएस के इर्द-गिर्द तैयार किया गया हो।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 22 जनवरी के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है और भाजपा पर इसे चुनावी लाभ लेने के लिए 'राजनीतिक परियोजना' बनाने का आरोप लगाया है। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय और पार्टी के अन्य नेताओं ने 15 जनवरी को अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाई।

End Of Feed