Ayodhya Ram Mandir: आस्था का सैलाब! 6 दिन में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए श्रीरामलला के दर्शन

How Many Devotees Visit Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, बताया जा रहा है कि 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक 6 दिनों में करीब 15 लाख भक्तों ने प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लिए हैं।

6 दिनों में करीब 15 लाख भक्तों ने प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लिए हैं

Devotees Visit Ayodhya Ram Mandir: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था अनवरत देखा जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अब तक छह दिनों में 15 लाख से अधिक रामभक्तों ने नव्य-भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जानकारी के अनुसार रोजाना दो लाख से अधिक रामभक्त श्रीरामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं।

राम-लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या-

- 23 जनवरी - पांच लाख

End Of Feed