Ayodhya: जब बाबरी के अंदर मिले राम मंदिर के सबूत, केके मुहम्मद ने खोला सबसे बड़ा राज

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में सर्वे के दौरान की गई खुदाई में पूर्व ASI अधिकारी केके मुहम्मद को क्या-क्या मिला था, जिससे केस बदल गया। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कहा कि सबसे पहले मैंने बताया कि वहां मंदिर है। देखिए इस मुस्लिम अधिकारी ने क्या-क्या राज खोले।

केके मुहम्मद ने सबसे पहले कहा था, वहां मंदिर है।

KK Muhammed On Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनियाभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 500 सालों की तपस्या रंग लाई और रामलला अब अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे। इस अयोध्या के बाबरी-राम जन्मभूमि केस में कई उतार चढ़ाव देखे गए। इसी से जुड़ी कई अहम बातें पूर्व ASI अधिकारी ने केके मुहम्मद ने बताई।

केके मुहम्मद ने खोला सबसे बड़ा राज

राम मंदिर (Ram Mandir) पर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के खास शो Digital talk में मुनीष देवगन (Munish Devgan) से मुस्लिम आर्कियोलॉजिस्ट पूर्व ASI अधिकारी ने केके मुहम्मद ने चर्चा की। अयोध्या में खुदाई के दौरान क्या-क्या मिला था, आर्कियोलॉजिस्ट के.के. मुहम्मद ने बताया.उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के सबूत खोजने की पूरी कहानी बताई।

खुलासे के बाद देश में शुरू हुई मुहिम

End Of Feed