Ayodhya: रामलला की नई प्रतिमा का राम मंदिर परिसर में हुआ प्रवेश, जानें खास बातें

Ayodhya News Today: अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर परिसर में बुधवार को रामलला की मूर्ति का प्रवेश हुआ। राम मंदिर और गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। रामलला की प्रतिमा बृहस्पतिवार को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। रामलला की मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया गया।

रामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर में हुआ प्रवेश।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार को शुरू हो चुका है। बुधवार को रामलला की मूर्ति ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इस मौके पर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। रामलला की मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जा रहा है, इसके बाद मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप में अनुष्ठान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होगी।

रामलला को मंदिर परिसर का कराया जा रहा भ्रमण

भगवान राम की मूर्ति से भरे ट्रक को 'जय श्री राम' के नारों के बीच अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया। प्रवेश के बाद रामलला की मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जा रहा है। इसके बाद मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप में अनुष्ठान का कार्यक्रम है। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर में अनुष्ठान कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। पहले दिन मंदिर न्यास के एक सदस्य और उनकी पत्नी की अगुवाई में इस दौरान कई अनुष्ठान हुए। मंगलवार से शुरू हुए अनुष्ठान नए मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होंगे।

इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और 'यजमान' अनिल मिश्रा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर पूजा की।

End Of Feed