Ayodhya Ram Mandir: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की कितनी हुई तैयारी, नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानकारी

Ram Mandir Update: अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर है। राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए अब तक कितनी तैयारी हुई, इसके बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी साझा की है। इस रिपोर्ट में जानिए मंदिर से जुड़ी खास बातें।

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कितनी तैयार हुई अयोध्या?

Ayodhya News Today: अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रात-दिन तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा के साथ-साथ सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अब तक का अपडेट साझा किया। बता दें, 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है।

नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर की तैयारियों का लिया जायजा

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण के बाद बताया कि 'मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से गेट लग रहे है। जो आवश्यक है, चार गेट बनाए गए हैं। सभी का निरीक्षण किया गया है। श्रद्धालुओं को धूप और वर्षा से बचाने के लिए कैनोपी निर्माण की प्रगति के लिए का जाएजा लिया। यात्रियों के सामान जमा करने वाले स्कैनर का भी निरीक्षण किया गया है।'

राम मंदिर में बने द्वार को लेकर भी साझा की जानकारी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के आखिरी सिक्योरिटी पॉइंट पर भी निरीक्षण किया गया है। आखिरी सुरक्षा द्वार के बाद परकोटा पर श्रद्धालु प्रवेश करेंगे। परकोटा के बाद 33 सीढ़ियों को चढ़कर राम जन्मभूमि परिसर में रामभक्त प्रवेश करेंगे। राम मंदिर में बन चुके गज सिंह द्वार, गजद्वार और सिंह द्वार पर हनुमान जी और गुरुण जी की प्रतिमा आशीर्वाद मुद्रा में लगायी गई है।

End Of Feed