Ayodhya Ram Mandir: पांच वर्ष के बालक का स्वरूप... जानिए कैसी है श्री रामलला की मूर्ति
Ram Mandir News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच रामलला की मूर्ति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी सामने आई है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट करके आकर्षक मूर्ति के बारे में बताया है।
कैसी होगी रामलला की मूर्ति?
Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने ये बताया है कि भगवान श्रीराम की मूर्ति कैसी है? राम मंदिर के लिए सालों पुराना संघर्ष का परिणाम अब आ चुका है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
कैसी होगी अयोध्या में रामलला की मूर्ति?
चंपत राय ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो रामलला की मूर्ति के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मूर्ति 51 इंच लंबी, काले पत्थर की और बेहद आकर्षक होगी। उन्होंने अपने वीडियो का कैप्शन दिया है, 'भगवान श्री रामलला की जो मूर्ति बनी है, वह पाँच वर्ष के बालक का स्वरूप है। मूर्ति 51 इंच की है, काले पत्थर की है, और बहुत ही आकर्षक बनी है।'
राम मंदिर के मुख्य द्वार पर कई मूर्तियां स्थापित
अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और 'गरुड़' की अलंकृत मूर्तियां स्थापित की गई हैं। ये मूर्तियां राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से प्राप्त बलुआ पत्थर का उपयोग करके बनाई गई हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इससे पहले कहा था, 'मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा। संपूर्ण मंदिर अधिरचना अंततः तीन मंजिला होगी होगी।' मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटक पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे।
राम मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य द्वार पर मूर्तियां स्थापित की गईं। इन मूर्तियों को मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर लगाए गए स्तरीय फलकों पर स्थापित किया गया है। ट्रस्ट द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, निचले फलक पर हाथी की एक-एक मूर्ति है, दूसरे स्तर पर शेर की एक मूर्ति है और सबसे ऊपर वाले फलक पर, भगवान हनुमान की मूर्ति एक तरफ है जबकि दूसरी तरफ ‘गरुड़’ की मूर्ति है।
इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे। बता दें, अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने खुद ये जानकारी साझा की है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले समारोह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी को भी मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited