बड़े दिल वाले हैं मोदी! राम की नगरी में दलित के घर ली चाय की चुस्की, गार्ड ने बच्चों को टोका फिर भी लेने दी सेल्फी

Ayodhya Ram Mandir, PM Narendra Modi in Ayodhya: रोचक बात है कि ये बच्चे पीएम के साथ अपनी सेल्फी लेना चाह रहे थे, तभी मोदी की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। मोदी ने जब ऐसा करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को देखा तो उन्होंने कहा कि वे बच्चे ही तो हैं, जिसके बाद उन दोनों बच्चों को पीएम के साथ मिलने, फोटो खिंचाने और उनके ऑटोग्राफ को लेने का मौका मिला।

अयोध्या में 30 दिसंबर, 2023 को कुछ बच्चों के साथ सेल्फी क्लिक कराते पीएम मोदी। (फाइल)

Ayodhya Ram Mandir, PM Narendra Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को विकास की बड़ी सौगात दीं। शनिवार (30 दिसंबर, 2023) को वह वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने अपने तय कार्यक्रम से इतर कुछ और लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सरप्राइज दिया।

पीएम ने शहर में एक दलित के घर के चाय की चुस्कियां लीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी की भेंट मीरा मांझी से हुई थी, जो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी रहीं। सूत्रों के हवाले से आगे बताया गया कि पीएम जब उनके घर पहुंचे थे, तब उन्होंने वहां उन लोगों का हाल-चाल लिया और चाय पी।

यही नहीं, उन्होंने दो बच्चों के साथ सेल्फी ली और फिर उन्हे ऑटोग्राफ (अपने साइन) भी दिए। रोचक बात है कि ये बच्चे पीएम के साथ अपनी सेल्फी लेना चाह रहे थे, तभी मोदी की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।

End Of Feed