Ayodhya: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अभेद बन रही अयोध्या की सुरक्षा, अब ATS के कमांडोज की हुई तैनाती

Ayodhya Ram Temple Security: अयोध्या में इस समय प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने बुधवार को कहा कि 17 जनवरी को जलयात्रा भव्य रूप से संपन्न हुई। हर तरीके से कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी माइन ड्रोन को भी लगाया गया है।

अयोध्या में तैनात हुए यूपी एटीएस के कमांडोज।

Ayodhya Ram Temple Security: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। राम नगरी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इसी क्रम में सुरक्षा को बढ़ाते हुए लता मंगेशकर चौक पर यूपी एटीएस के कमांडोज की तैनाती हुई है। यही नहीं अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस से पहले मैनपुरी शहर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

एंटी माइन ड्रोन भी तैनात

अयोध्या में इस समय प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने बुधवार को कहा कि 17 जनवरी को जलयात्रा भव्य रूप से संपन्न हुई। भगवान रामलला जी की मूर्ति की शोभायात्रा उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। हर तरीके से कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी माइन ड्रोन को भी लगाया गया है।

चल रहा 7 दिनों का धार्मिक अनुष्ठान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ड्रोन एवं प्रशिक्षित सुरक्षित बलों के जरिए स्थानों की निगरानी की जा रही है। एयर पोर्ट और मंदिर परिसर में ब्लैक कमांडो की तैनाती होगी। प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा सात दिनों का धार्मिक अनुष्ठान राम मंदिर में शुरू हो चुका है। बुधवार को राम लला की मूर्ति विधिवत पूजा पाठ के बाद परिसर में लाई गई। गुरुवार को मूर्ति को क्रेन के जरिए गर्भगृह में लाया जाएगा।

End Of Feed