अयोध्या रेप केस: सपा-भाजपा में तकरार अब शिवपाल यादव बोले- डिप्टी सीएम केशव मौर्या का हो Narco Test
अयोध्या बलात्कार मामले (Ayodhya Rape Case) को लेकर राजनीतिक जंग ने एक और मोड़ ले लिया है, जब अखिलेश यादव की पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नार्को टेस्ट की मांग की।
शिवपाल यादव ने आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम के नार्को टेस्ट की मांग की
- शिवपाल सिंह यादव ने आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम के नार्को टेस्ट की मांग की
- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बलात्कारियों को बचाने का आरोप लगाया
- मोइद खान और राजू खान 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने में हुए गिरफ्तार
अयोध्या में बलात्कार के एक मामले (Ayodhya Rape Case) में मुख्य आरोपी, सपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ अधिकारियों द्वारा 'बुलडोजर कार्रवाई' किए जाने के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक तकरार तेज हो गई। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव द्वारा आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराए जाने की मांग के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (up deputy cm kp maurya) ने समाजवादी पार्टी पर बलात्कारियों को बचाने का आरोप लगाया।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 30 जुलाई को 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दो महीने पहले बलात्कार करने और इस कृत्य को रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें-अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान पर गिरी पुलिस-प्रशासन की गाज, बुलडोजर ने बेकरी को किया जमींदोज
यह भयावह घटना तब सामने आई, जब मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि खान समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- लाखों लोग मेरे साथ खिंचाते हैं फोटो… आयोध्या रेप केस के आरोपी संग तस्वीर पर बोले फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद- Video
आरोपी के बारे में भाजपा के आरोपों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'अयोध्या के भदरसा मामले में डीएनए जांच के बिना भाजपा के आरोप पक्षपातपूर्ण माने जाएंगे।'
बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी का जन्मजात स्वभाव है'
भाजपा और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर 'बाल यौन शोषण करने वालों को बचान' का प्रयास करने का आरोप लगाया, जबकि इंडिया ब्लॉक के नेता इस मुद्दे पर 'चुप' हैं। मौर्य ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'बलात्कारियों को बचाना समाजवादी पार्टी का जन्मजात स्वभाव है।' उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'अगर बलात्कारी मुस्लिम है, तो पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए अपनी ताकत लगा देता है। सपा का सफाया हो जाएगा।'
शिवपाल यादव ने पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग की
केशव मौर्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा, 'मैं अयोध्या की घटना की कड़ी निंदा करता हूं और पवन पांडे द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग का भी समर्थन करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि संवेदनशील मुद्दों पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है।' शिवपाल यादव ने पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग की और कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे सभी भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में लोकसभा चुनाव में अपनी हार के कारण ऐसा कर रही है।
आरोपी मोइद खान की 'अवैध रूप से निर्मित'बेकरी को ध्वस्त किया गया
अयोध्या जिला प्रशासन ने शनिवार को आरोपी मोइद खान की 'अवैध रूप से निर्मित'बेकरी को ध्वस्त कर दिया और कहा कि सपा नेता ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करके बेकरी का निर्माण किया है। पीड़िता की मां के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने का आह्वान किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited