अयोध्या रेप केस: सपा-भाजपा में तकरार अब शिवपाल यादव बोले- डिप्टी सीएम केशव मौर्या का हो Narco Test

अयोध्या बलात्कार मामले (Ayodhya Rape Case) को लेकर राजनीतिक जंग ने एक और मोड़ ले लिया है, जब अखिलेश यादव की पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नार्को टेस्ट की मांग की।

शिवपाल यादव ने आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम के नार्को टेस्ट की मांग की

मुख्य बातें
  1. शिवपाल सिंह यादव ने आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम के नार्को टेस्ट की मांग की
  2. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बलात्कारियों को बचाने का आरोप लगाया
  3. मोइद खान और राजू खान 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने में हुए गिरफ्तार

अयोध्या में बलात्कार के एक मामले (Ayodhya Rape Case) में मुख्य आरोपी, सपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ अधिकारियों द्वारा 'बुलडोजर कार्रवाई' किए जाने के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक तकरार तेज हो गई। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव द्वारा आरोपी के साथ-साथ डिप्टी सीएम का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराए जाने की मांग के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (up deputy cm kp maurya) ने समाजवादी पार्टी पर बलात्कारियों को बचाने का आरोप लगाया।

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 30 जुलाई को 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दो महीने पहले बलात्कार करने और इस कृत्य को रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

End Of Feed