Saryu Mahotsav: भगवान राम की नगरी अयोध्या में शुरू हुआ 'सरयू महोत्सव', 22 जून को मनेगा जन्मोत्सव

Saryu Mahotsav Ayodhya: श्रद्धालुओं ने सरयू महोत्सव मनाने के लिए घाटों पर पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान किए। स्थानीय प्रशासन ने महोत्सव और इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है।

अयोध्या में 20 मई को सरयू महोत्सव शुरू हुआ

Ayodhya Saryu Janmotsav: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 20 मई को सरयू महोत्सव शुरू हुआ और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को सरयू का जन्मोत्सव मनाया जाता है उससे पहले आज से ही धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो जाएगा और पूजन तथा अर्चन का कार्य विशेष रूप से किया जाएगा।

नित्य आरती के दरमियान भी मां सरयू के जन्मोत्सव को लेकर के विशेष आरती की जाएगी और इतना ही नहीं रामचरितमानस एवं रामायण के पाठों का परायण होगा तथा धूमधाम से सरयू का जन्मोत्सव 22 जून को ज्येष्ठ की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा।

End Of Feed