सांसद बनते ही बदले तेवर: 'बिना अपॉइंटमेंट के चंद्रशेखर से न मिलें, वरना होगा एक्शन...', पार्टी ने जारी किया आदेश

Chandrashekhar Azad Ravan: आजाद समाज पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जो भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता माननीय सांसद जी (चंद्रशेखर रावण) से मिलने जाना चाहते हैं तो उन्हें अपने शीर्ष नेतृत्व को सूचित कर उनकी अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Chandrashekhar Azad Ravan

Chandrashekhar Azad Ravan: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए चंद्रशेखर रावण के तेवर बदल गए हैं। चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने कहा है कि अगर कोई भी बिना अपॉइंटमेंट के सांसद चंद्रेशखर रावण से मिलने पहुंचेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पत्र भी जारी किया गया। इसमें साफ लिखा गया है कि कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता को चंद्रशेखर रावण से मिलने के लिए पहले शीर्ष नेतृत्व की अनुमति लेनी होगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ की ओर से जारी पत्र में कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया गया है। पत्र में लिखा है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद चने गए हैं। इसक महत्वपूर्ण सफलता के लिए प्रदेश स्तर, मंडल स्तर एवं जिले स्थर के सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ तन-मन-धन से सहयोग किया। इसके लएि सभी साथियों का तहे दिल से आभार व धन्यवाद।

शीर्ष नेतृत्व से लेनी होगी अनुमति

पत्र में आगे कहा गया है कि नगीना लोकसभा की ऐतिहासिक विजय के पश्चात देशभर के प्रतिष्ठित व्यक्ति माननीय सासंद जी से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं। अत: उत्तर प्रदेश के सभी साथियों से निवेदन है कि जो भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता माननीय सांसद जी से मिलने जाना चाहते हैं तो उन्हें अपने शीर्ष नेतृत्व को सूचित कर उनकी अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यदि कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता बिना पूर्व सूचना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने जाएंगे तो यह अनुशासहीनता की श्रेणी में माना जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

End Of Feed