यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, जानें क्या बोले रावण
UP Politics: नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ये ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में सभी 10 विधानसभा सीटों पर उनकी आजाद समाज पार्टी उपचुनाव लड़ेगी। आपको बताते हैं, सांसद आजाद ने आगामी चुनाव को लेकर क्या कुछ कहा।
चंद्रशेखर आजाद 'रावण', सांसद, नगीना
Chandrashekhar Azad Plan for UP By-Election: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी का तेजी से विस्तार करने की कोशिशों में जुट गए हैं। आजाद ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सभी सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
सभी 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान
चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने यहां फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सरायईनायत में एक जनसभा में कहा, 'नगीना की जिस जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, उन्हीं के बल पर हम 10 की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे।' आजाद ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक तरह का गुंडाराज चल रहा है जिसमें कहीं ठेलों पर नाम लिखवाया जाता है तो कहीं अधिकार मांगने पर लोगों को लाठियों से पीटा जाता है। यहां नौजवान रोजगार की आस में त्रस्त हैं और कोई सुनने वाला नहीं है।'
आजाद का दावा- तब तक आपकी सुनवाई नहीं हो सकती
उन्होंने कहा, 'पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा दोबारा कराने की मांग किसी ने नहीं उठाई थी और मैंने ही बार बार यह मांग उठाई और अब लगता है कि राज्य सरकार जाग गई है।' आजाद ने कहा कि संविधान की वजह से वंचित तबके के लोग सम्मान का जीवन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीति में आपकी भागीदारी नहीं होगी, आपकी बात सदन में रखने वाला नहीं होगा, तब तक आपकी सुनवाई नहीं हो सकती।
बसपा का नाम लिए बिना मायावती की पार्टी पर कसा तंज
आजाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नाम लिए बगैर कहा कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसी पार्टियां हैं जिनके विधानसभा में सदस्य हैं, लेकिन लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है जबकि आजाद समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता आपके संघर्ष से लोकसभा में पहुंचा है। फूलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल के फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited