यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, जानें क्या बोले रावण

UP Politics: नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ये ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में सभी 10 विधानसभा सीटों पर उनकी आजाद समाज पार्टी उपचुनाव लड़ेगी। आपको बताते हैं, सांसद आजाद ने आगामी चुनाव को लेकर क्या कुछ कहा।

चंद्रशेखर आजाद 'रावण', सांसद, नगीना

Chandrashekhar Azad Plan for UP By-Election: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी का तेजी से विस्तार करने की कोशिशों में जुट गए हैं। आजाद ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सभी सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

सभी 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान

चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने यहां फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सरायईनायत में एक जनसभा में कहा, 'नगीना की जिस जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, उन्हीं के बल पर हम 10 की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे।' आजाद ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक तरह का गुंडाराज चल रहा है जिसमें कहीं ठेलों पर नाम लिखवाया जाता है तो कहीं अधिकार मांगने पर लोगों को लाठियों से पीटा जाता है। यहां नौजवान रोजगार की आस में त्रस्त हैं और कोई सुनने वाला नहीं है।'

आजाद का दावा- तब तक आपकी सुनवाई नहीं हो सकती

उन्होंने कहा, 'पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा दोबारा कराने की मांग किसी ने नहीं उठाई थी और मैंने ही बार बार यह मांग उठाई और अब लगता है कि राज्य सरकार जाग गई है।' आजाद ने कहा कि संविधान की वजह से वंचित तबके के लोग सम्मान का जीवन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीति में आपकी भागीदारी नहीं होगी, आपकी बात सदन में रखने वाला नहीं होगा, तब तक आपकी सुनवाई नहीं हो सकती।

End Of Feed