आजम खान की डायरी खुली..'जौहर' का कोडवर्ड डिकोड, रिपोर्ट से समझिए, 'ऑपरेशन D-Video

Azam Khan Latest News: आजम खान को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं गौर हो कि कभी उनकी सपा सरकार में तूती बोलती थी लेकिन अब उनके खिलाफ काफी जांचें हो रही हैं।

​Azam Khan Latest News

आजम खान को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं

'सैम'..'चाचू'..'जैदी'..बुरी फंसी आज़म & फैमिली! रिपोर्ट से समझिए, 'ऑपरेशन D' लॉन्च..आजम टू आजमी..बचने का No चांस?

आजम की डायरी खुली..'जौहर' का कोडवर्ड डिकोड... गौर हो कि पिछले महीने यानी सितंबर में यूपी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई थी।

Azam Khan के बाद Abu Azmi पर कसा शिकंजा, SP नेता के वाराणसी के ठिकानों पर IT Raid

उस वक्त आयकर विभाग की टीम ने आजम के घर और उनके ठिकानों पर डेरा जमा रखा था, कहां से आते हैं रोजाना के 20 हजार? आईटी अफसरों से बोले थे आजम खान कहा-मेरी भैंसों की डेयरी, उसी से चलता है घर।

आयकर टीम को आजम खान में घर में रोजाना 20 हजार रुपये के स्रोत की जानकारी दी थी, आजम ने पूछताछ में बताया कि उनके पास भैंसों की डेयरी हैं, जहां से रोजाना 20 हजार रुपये आते हैं, उसी से उनका खर्च चलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited