Setback To Azam Khan:आजम खान को बड़ा झटका! हेट स्पीच मामले में सजा पर रोक की अर्जी खारिज

Azam Khan hate speech case: हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से झटका लगा है, सजा पर रोक की अर्जी खारिज हो गई है।

हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से झटका

रामपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने नफरत भरा भाषण (hate speech) देने के मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को एमपी/एमएलए अदालत से मिली तीन साल की सजा को चुनौती देने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। इस स्थिति के मुताबिक आजम खान की तीन साल वाली सजा भी बरकरार रहने वाली है और उनकी सदस्यता भी रद्द ही रहेगी

संबंधित खबरें

गौर हो कि नफरत भाषण के मामले में दोष सिद्धी को चुनौति देने वाली समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की याचिका पर फैसला बृहस्पतिवार शाम चार बजे के बाद आना था वो आ गया है।

संबंधित खबरें

इसे आजम खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने 27 अक्टूबर को नफरत भाषण मामले में खान को दोषी करार देते हुए उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी जिसके कारण उनके विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई। हालांकि, अदालत ने उन्हें तत्काल जमानत देते हुए दोष सिद्धी को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का वक्त भी दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed