गढ़ बचाने की कोशिश में जुटे आजम को लगा तगड़ा झटका, करीबी साथी फसाहत अली ने सर्मथकों संग थामा BJP का दामन

Fasahat Ali Khan Shanu :आजम खान (Azam Khan) को एक और झटका लगा है। सोमवार को आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। शानू के साथ ही आजम खां के कई करीबी भी भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं।

समर्थकों के साथ में फसाहत अली

Rampur By Polls:समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan), जो इन दिनों रामपुर उपचुनाव (Rampur By Election) में अपना गढ़ बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, उन्हें BJP ने बड़ा झटका दिया है। आजम खान के खासमखास रहे उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान (Fasahat Ali Khan Shanu) उर्फ शानू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पहुंचकर फ़साहत अली शानू अपने कई दर्जन समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए।

संबंधित खबरें

आजम के करीबी हैं फसाहत

शानू की गिनती आजम खान के बेहद करीबी लोगों में होती रही है। फसाहत के खिलाफ भी दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी हैं और दो बार प्रशासन उन्हें गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर भी कर चुका है। विधानसभा चुनाव के बाद जब आजम खान जेल में थे तो फसाहत ने बयान जारी करते हुए अखिलेश से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि अब अखिलेश जी को उनके कपड़ों से गंध आती है।

संबंधित खबरें

आजम से छिना वोटिंग का अधिकारआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा मिलने के कारण विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने उनसे मतदान का अधिकार छीन लिया है और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के आदेश दिए गए हैं। रामपुर सदर सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए आजम का मताधिकार छीनने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed