UP के सबसे प्रमुख मुस्लिम चेहरे का राजनीतिक करियर खत्म! क्या आजम की जगह बहू लड़ेंगी चुनाव

Azam Khan Political Career: 74 साल के आजम खान उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले दो दशक से सबसे रसूखदार मुस्लिम चेहरों में से एक रहे हैं। लेकिन सजा मिलने और विधानसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद उनके राजनीतिक करियर पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। ऐसे में उनकी विरासत कौन संभालेगा यह सबसे बड़ा सवाल है।

मुख्य बातें
  • आजम खान यूपी से 10 बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं।
  • उप चुनाव में आजम खान की बड़ी बहू सिदरा अदीब के राजनीति में उतरने की चर्चाएं तेज हैं।
  • बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान पर भी 43 मुकदम दर्ज हैं।

Azam Khan Political Career In Major Setback: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan)को हेट स्पीच के मामले में 3 साल की सजा सुनाने के बाद, उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। यूपी से 10 बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके आजम खान की सदस्यता 5 महीने में ही चली गई। 74 साल के आजम खान उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले दो दशक से सबसे रसूखदार मुस्लिम चेहरों में से एक रहे हैं। लेकिन सजा मिलने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों को देखते हुए, यह साफ है कि आजम खान का राजनीतिक करियर अब खत्म होने कगार पर पहुंच गया है। और यह सवाल उठ रहे हैं क्या प्रदेश के सबसे प्रमुख मुस्लिम चेहरे का राजनीतिक करियर खत्म हो गया है। सीतापुर जेल से चुनाव लड़ने वाले आजम खान ने 55 हजार मतों से रामपुर सदर का चुनाव जीता था।

संबंधित खबरें

नौ साल बाद लड़ सकेंगे चुनाव !

संबंधित खबरें

कानून के अनुसार, आजम खान को अगर हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के बाद राहत नहीं मिलती है, तो वह अगले 9 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। क्योंकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-8 के अनुसार, अगर किसी किसी सांसद या विधायक को दो वर्ष या उससे अधिक के कारावास की सजा जाती है, तो संबंधित सदन में उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है। इसके अलावा सांसद या विधायक सजा पूरा होने के बाद भी छह साल तक चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं रहता है। ऐसे में आजम खान नौ वर्ष बाद ही चुनाव लड़ पाएंगे। यानी उनकी उम्र उस वक्त करीब 83 साल होगी। ऐसे में उस उम्र में राजनीतिक पारी फिर से खेलने की संभावना बेहद कम नजर आती है। ऐसे में आजम खान की राजनीतिक विरासत उनके बेटे अब्दुल्ला के पास जा सकती है। हालांकि आजम खान के बड़ी बहू सिदरा अदीब के उनकी खाली सीट से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed