रूस से गोवा आ रहे विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों की थम गई सांसे, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डाइवर्ट

flight bomb threat: रूस की राजधानी मॉस्को से 238 यात्रियों को लेकर गोवा (Goa) आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है।

flight bomb threat

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • विमान में 238 यात्री सवार हैं जिन्हें उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर ले जाया गया
  • गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे प्रशासन को देर रात एक e-mail प्राप्त हुआ था
  • विमान ने रूस के पेरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी

flight from Goa to Russia bomb threat: मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है अधिकारियों ने बताया कि अजुर एयर (Azur Air) के विमान में 238 यात्री सवार हैं जिन्हें उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर ले जाया गया, ये फ्लाइट मॉस्को से गोवा आ रही थी, इस घटना के बाद प्लेन में सवार यात्रियों में भय की लहर फैल गई।

अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी 2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही कोई अहम जानकारी मिलने के बाद इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया है।

बताते हैं कि डाबोलिम हवाई अड्डे (Dabolim Airport Goa) प्रशासन को देर रात एक e-mail प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया था जिसके बाद सुरक्षात्मक कदम के बतौर फ्लाइट को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।

विमान में 238 यात्री और 7 क्रू सवार थे, विमान ने रूस के पेरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जिसके थोड़ी देर बाद सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया गया, जिसके चलते प्लेन को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited