पटना में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोती गई कालिख, लिखा 420, माहौल बिगाड़ने की साजिश?
Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में कथा कर रहे हैं। इनको लेकर बिहार में सियासी अखाड़ा बना हुआ है। इस बीच रात के अंधेरे में उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई और 420 लिखा गया।
Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में कथा कर रहे हैं। खबर है कि उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई। पोस्टर फाड़े गए। पोस्टर पर लिखा 420 चोर। यह सब रात के अंधेरे में पटना के डाक बंगला चौराहे, इनकम टैक्स गोलंबर के पास हुआ। पटना में माहौल बिगाड़ने की साजिश है। मामले का तुल पकड़ने के बाद पोस्टर वाले इलाके में प्रशासन की टीम पहुंची और कालिख वाले पोस्टर हटाए गए। पटना में आज बाबा के कार्यक्रम का आखिरी दिन है। उधर बिहार की राजधानी पटना में जहां बागेश्वर सरकार के दरबार में एक ओर श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ रही है तो वहीं इस पर सियासत भी तेज है। बागेश्वर बाबा पर सीएम नीतीश कुमार ने निशाना साधा, तो बीजेपी ने करारा पलटवार कर दिया।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने क्या कहा?
बिहार में Baba Bageshwar का कार्यक्रम जारी है। इस बीच पटना में माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत Pandit Dhirendra Shastri के पोस्टर पर कालिख पोती गई। इस पर BJP नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tarkishore Prasad ने टाइम्स नाउ नवभारत से क्या कहा।
बागेश्वर बाबा पर हमला को लेकर नीतीश को बीजेपी ने घेरा
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश ने बिहार में PFI को पैर पसारने दिया। बागेश्वर बाबा के दौरे से नीतीश को चिढ़ गए हैं। सनातन के विरोध में मुर्गा-मीट-शराब पार्टी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार लोगों को मुर्गा पार्टी करवा रहे हैं। नीतीश कुमार को अपनी गलतियों के लिए बाबा से माफी मांगनी चाहिए।
किसी धर्म के खिलाफ किसी को नहीं बोलना चाहिए- नीतीश
बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्र की हुंकार पर नीतीश कुमार ने कल कहा था- कोई कुछ इधर-उधर नहीं कर सकता। किसी धर्म के खिलाफ किसी को नहीं बोलना चाहिए। देश के संविधान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited