Ujjain Mahakal: महाकाल का खजाना हुआ मालामाल, सावन महीने में बाबा के खाते में जमा हुए 200 करोड़ रुपये

Ujjain Mahakal: श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रावण मास में एक करोड़ श्रद्धालु बाबा के दरबार में आए हैं। महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास 40 करोड़ रुपये की एफडी थी, जो अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

महाकालेश्वर मंदिर

Ujjain Mahakal: सावन के महीने में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की उमड़ती हुई संख्या जहां नए रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं बाबा महाकाल का खजाना भी बढ़ता जा है। चार जुलाई से शुरू हुए श्रावण मास से अब तक महाकाल के खाते में 200 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।
मंदिर की प्रबंध समिति का कहना है कि इस साल दो अधिकमास होने के कारण दो श्रावण हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बाबा महाकाल के खजाने में भी काफी चढ़ावा आएगा और इसमें अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी।

40 करोड़ की एफडी बढ़कर हुई 200 करोड़

श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रावण मास में एक करोड़ श्रद्धालु बाबा के दरबार में आए हैं। इस कारण बाबा के मंदिर में चढ़ावा भी खूब चढ़ा है, जिससे उनके खजाने में बढ़ोतरी हुई है। पहले महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास 40 करोड़ रुपये की एफडी थी, जो अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
End Of Feed