Bageshwar Dham सरकार के समर्थन में आए Baba Ramdev,कह दीं ये बड़ी बात!- VIDEO

देश में इस वक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर काफी विवाद है, इसी बीच योगगुरू बाबा रामदेव की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें वो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बाबा रामदेव (Swami Ramdev) की प्रतिक्रिया सामने आई है और बताते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अब बाबा रामदेव (Swami Ramdev) का समर्थन मिल चुका है। गौर हो कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के तमाम आरोप लग रहे हैं इसे लेकर तमाम विवाद सामने आ रहे हैं, बताते हैं कि स्वामी रामदेव ने कहा है, 'कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर टूटकर पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है?'

वीडियो में स्वामी रामदेव ने कहा है, 'जिन्हें बाहर की आंखों से देखना हो, वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछें, लेकिन जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो, वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और चमत्कार देखना हो, तो इनके शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के पास चले जाओ।'

बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं मीडिया के लोगों को ज्यादा फोन नहीं करता, लेकिन कहना चाहता हूं कि सब जगह पाखंड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है और जो आंखों से दिख रहा है, वो एक प्रतिशत है, आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।'

End Of Feed