जवाबदेही तय हो, न्याय मिले... मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्याय की मांग की। सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
Baba Siddique : एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बीच मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी उस इलाके की पिछले 1 महीने से रेकी कर रहे थे, जहां पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। अजीत पवार गुट वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बाबा सिद्धीकी की मौत हो गई।
बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन चौंकाने वाला - राहुल गांधी
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की पूर्ण विफलता को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज हत्याकांड उस वक्त हुआ जब बाबा सिद्धीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस गए हुए थे। इसी दौरान तीन लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दो से तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोली बाबा सिद्दीकी के पेट और एक सीने में लगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited