सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़; शनिवार को मारी गई थी गोली

रविवार शाम को बांद्रा स्थित बड़ा कब्रिस्तान में सिद्दीकी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां और हजारों समर्थक अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी

मुख्य बातें
  • बाबा सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
  • राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां और हजारों समर्थक शामिल
  • बांद्रा स्थित कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शनिवार रात मुंबई में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस मौके पर उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नेता से लेकर बॉलीवुड के स्टार तक मौजूद दिखे।

कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार वालों की एंट्री

बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को उनके बांद्रा स्थित आवास से कब्रिस्तान ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। कब्रिस्तान में मुस्लिम रिवाजों के अनुसार, पहले जनाजे की नमाज पढ़ी गई और उसके बाद पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बाबा सिद्दीकी के जनाजे के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुंबई लाइन में बड़ा कब्रिस्तान में इनको दफनाया गया है। इसके पहले उनको राजकीय सम्मान दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगों को ही जाने की इजाजत थी। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
End Of Feed