बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्यारे के मोबाइल से मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में NCP के नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच में गिरफ्तार आरोपी के फोन से जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। आरोपियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से स्नैपचैट (Snapchat) पर निर्देश मिलते थे, जिनके बाद संदेशों को डिलीट कर दिया जाता था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी के फोन से मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में NCP के नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया है कि गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के फोन से बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। पुलिस ने बताया है यह फोटो आरोपियों को उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के माध्यम से शेयर की थी। जांच में पता चला है कि शूटर्स और साजिशकर्ता एक-दूसरे को स्नैपचैट के जरिए मैसेज भेजा करते थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैंडलर से मिले स्नैपचैट पर इंस्ट्रक्शन के बाद यह मैसेज डिलीट कर दिया जाता था। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने शुभम लोणकर, जीशान अख्तर, और शिवकुमार गौतम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
1 करोड़ की सुपारी की मांग की गई थी
इस बीच, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी ने बताया है कि वह बाबा सिद्धीकी की हत्या की सुपारी यूपी के शूटर्स को इसलिए दी गई थी, क्योंकि उन्हें बाबा सिद्धीकी के कद का अंदाजा नहीं था और वे नहीं जानते थे कि इस हत्याकांड के बाद रिएक्शन क्या होगा। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया है कि वह महाराष्ट्र का ही रहने वाला है। उसे इस बात का अच्छी तरह अंदाजा था कि बाबा सिद्दीकी कौन है और कितने रसूखदार इंसान हैं और उनकी हत्या करने के बाद क्या रिएक्शन होगा। इसका ख्याल रखते हुए उसने शुभम लोनकर से इस काम के लिए 1 करोड़ की सुपारी की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी, दुश्मनी खत्म करने के लिए मांगे 5 करोड़ रुपये
आरोपी ने बताया कि एक करोड़ की रकम सुनने के बाद शुभम लोनकर में कहा कि यह बहुत ज्यादा है और फिर उसने अपना इरादा बदल दिया। आरोपी ने किए खुलासे के मुताबिक, शुभम लोनकर को यह पता था कि उत्तर प्रदेश के लोगों को बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र में इमेज और उनके कद के बारे में जानकारी नहीं होगी। इसलिए वे कम पैसे में भी हत्या करने के लिए राजी हो जाएंगे। जब पनवेल और कल्याण डोंबिवली के शूटर्स से डील महंगी होने के कारण कैंसिल हो गई तब जाकर शुभम लोनकर ने यह सुपारी उत्तर प्रदेश मॉड्यूल को दी, जिसके लिए धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह और शिवकुमार गौतम को हायर किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited