Baba Siddique Murder Case: हमलावरों ने यूट्यूब वीडियो से सीखा पिस्तौल चलाना! अब हुआ ये बड़ा खुलासा

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ये जानकारी सामने आई है कि हमलावरों ने संभवत: यूट्यूब वीडियो से पिस्तौल चलाना सीखा। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने करीब चार सप्ताह तक यूट्यूब से वीडियो देखकर बंदूक में गोली भरना और गोली निकालना सीखा क्योंकि उन्हें अभ्यास के लिए कोई खुली जगह नहीं मिल सकी थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों के बारे में बड़ा खुलासा।

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों के बारे में समझा जा रहा है कि उन्होंने यहां कुर्ला इलाके में किराए के एक मकान में यूट्यूब पर वीडियो देखकर बंदूक और पिस्तौल चलाना सीखा था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात को निर्मल नगर इलाके में स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीन शूटर उनकी हत्या में शामिल थे।

कैसे बंदूक चलाना सीखा था संदिग्ध हमलावर शिवकुमार?

पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें दो कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) तथा उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के अलावा हरीशकुमार बालकराम निषाद (23) और पुणे निवासी ‘‘सह-साजिशकर्ता’’ प्रवीण लोनकर शामिल हैं। निषाद और कश्यप उसी गांव के हैं, जहां का निवासी वांछित आरोपी शिवकुमार गौतम है।

मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया कि संदिग्ध हमलावर शिवकुमार गौतम ने उत्तर प्रदेश में विवाह समारोहों में ‘हर्ष फायरिंग’ के दौरान बंदूक चलाना सीखा था। अधिकारी ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि गौतम को ‘‘मुख्य शूटर’’ के तौर पर सुपारी दी गई थी, क्योंकि वह बंदूक चलाना जानता था।

End Of Feed