बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में पहला एक्शन, घटना के समय मौजूद कांस्टेबल श्याम सोनवणे निलंबित; विभागीय जांच शुरू

Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्धीकी की हत्या के समय उनके साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल श्याम सोनवणे को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

बाबा सिद्दीकी हत्या मामला।

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय बाबा सिद्धीकी के साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल श्याम सोनवणे को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। बता दें, बीते दिनों बाबा सिद्धीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बता दें, बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूपी-हरियाणा के रहने वाले 4 शूटर्स व इस मामले में शामिल पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपियों में तीन पनवेल, एक डोंबिवली और एक अंबरनाथ का रहने वाला है। इसके अलावा तीन आरेापी अब तक फरार हैं। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हत्यारे के मोबाइल में मिली जीशान सिद्धीकी की तस्वीर

End Of Feed