बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया बड़ा अपडेट, फडणवीस ने बताया- कुछ सुराग मिले

Maharashtra News: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे का असल मकसद क्या है, क्या इस वारदात को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने आया है? महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि इस हत्याकांड मामले में कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन वो उनका खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि पुलिस को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। राज्य के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने गोंदिया जिले में संवाददाताओं से कहा, 'हत्या की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है लेकिन पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी देगी।'

फडणवीस के बहुत करीबी थे बाबा सिद्दीकी!

इस वर्ष फरवरी में कांग्रेस छोड़ने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हुए सिद्दीकी (66) को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर कर गोली मार दी। सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फडणवीस ने कहा, 'इस भयावह और दुखद घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत करीबी थे, हमने कई वर्षों तक साथ काम किया था।'

सुराग के बारे में क्या बोले डिप्टी सीएम फडणवीस?

भाजपा नेता ने कहा, 'कुछ सुराग मिले हैं लेकिन मैं अभी उनका खुलासा नहीं कर सकता। हमले के पीछे कुछ पहलू भी मिले हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस इस बारे में जानकारी देगी।' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेने और मंत्रियों को पद छोड़ने की जरूरत है।

End Of Feed