बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी, फोन पर की गई पैसे की डिमांड

Death Threats to Zeeshan Siddique and Salman Khan: जीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकी दी गई। बांद्रा ईस्ट स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरा फोन आया और पैसे की डिमांड की गई। ऐसी ही एक धमकी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मिली है।

Death Threats to Zeeshan Siddique and Salman Khan

जीशान सिद्धीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी।

Death Threats to Zeeshan Siddique and Salman Khan: बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकी दी गई। बांद्रा ईस्ट स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरा फोन आया और पैसे की डिमांड की गई। ऐसी ही एक धमकी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मिली है। उनसे भी पैसे की डिमांड की गई है।

बता दें, हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में हत्या कर दी गई थी। जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर उन्हें कई बार गोली मारी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, जिसके बाद बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस की जांच में गिरफ्तार किए गए शूटर्स के फोन से जीशान सिद्दीकी की तस्वीर भी मिली थी।

नोएडा से धमकी देने वाला गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है। पता चला है कि गुरफान खान ने ही जीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की थी। वहीं, नोएडा पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल निलंबित

विधायक जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के औचक निरीक्षण के दौरान वह ड्यूटी स्थल से गायब पाया गया। अधिकारी ने बताया कि विधायक ने हाल में क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि गेदाम इसके बाद जीशान सिद्दीकी के घर गए और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल विशाल अशोक थांगे अपनी ड्यूटी स्थल से गायब मिले। अधिकारी ने बताया, जब जीशान सिद्दीकी किसी आधिकारिक उद्देश्य से अपने घर से निकल रहे थे, तब थांगे अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर नहीं थे। प्रारंभिक जांच के बाद थांगे को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कांस्टेबल श्याम सोनवणे को निलंबित कर दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited