आरोपी पिछले 1 महीने से कर रहे थे इलाके की रेकी, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्राइम ब्रांच का दावा
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बीच मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी उस इलाके की पिछले 1 महीने से रेकी कर रहे थे, जहां पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई।
आरोपी 1 महीने से कर रहे थे इलाके की रेकी
Baba Siddique: अजीत पवार गुट वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बाबा सिद्धीकी की मौत हो गई। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज हत्याकांड उस वक्त हुआ जब बाबा सिद्धीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस गए हुए थे। इसी दौरान तीन लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दो से तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोली बाबा सिद्दीकी के पेट और एक सीने में लगी।
ये भी पढ़ें: पटाखों का शोर...और इस बीच कर दी गई एनसीपी नेता की हत्या, कवर के तौर पर आतिशबाजी का इस्तेमाल
आरोपी पिछले 1 महीने से कर रहे थे इलाके की रेकी
जानकारी के मुताबिक, घटना तकरीबन रात 9:15 बजे हुई थी। घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। पुलिस सूत्रों की ओर से बताया गया है कि घटना में अभी तक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में तीन हमलावर शामिल थे। पुलिस ने हमले का मकसद जानने तथा जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस बीच जांच में जुटी मुंबई पुलिस की क्राइम् ब्रांच ने जानकारी दी है कि आरोपी पिछले 1 महीने इलाके की रेकी कर रहे थे, जहां पर बाबा सिद्धीकी को गोली गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited