Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

Baba Siddiqui Murder Case: अधिकारियों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े शूटर को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर शूटर शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया। वह नेपाल भागने की फिराक में था।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का शूटर बहराइच से गिरफ्तार।

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर कथित मुख्य शूटर शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया। वह नेपाल भागने की फिराक में था। यूपी एसटीएफ ने शूटर को नेपाल भागने में मदद करने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई क्राइम ब्रांच की 6 अधिकारियों और 15 कर्मियों की एक टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर शिव कुमार को उत्तर प्रदेश के दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को मुंबई लाया जा रहा है।

मजदूरी करने गया था महाराष्ट्र

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने 13 अक्टूबर को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से दो आरोपी धर्मराज कश्यप (19) व शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया था कि शिवकुमार उर्फ शिवा कुछ साल पहले मजदूरी करने महाराष्ट्र गया था और इस साल अप्रैल में उसने अपने पड़ोसी धर्मराज को भी साथ में काम करने के लिए बुला लिया था। शिवा के पिता बालकृष्ण यहां दिहाड़ी पर राजमिस्त्री का काम करते हैं। शिवा की मां सुमन ने कहा, मेरा बेटा शिवा ऐसा नहीं था। यहां से तो वह पुणे (महाराष्ट्र) में कबाड़ की एक दुकान पर काम करने गया था। उसका किसी आपराधिक गिरोह से नाता है, ऐसा तो हम सोच भी नहीं सकते। यहां भी उसका कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था।

End Of Feed