बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 3 महीने पहले पुणे में रची गई थी साजिश, मैसेज के लिए सिग्नल और स्नैपचैट का इस्तेमाल

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर पिस्तौल चलाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ली थी। हालांकि पुलिस उनके इस बयान पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी साजिश तीन महीने पहले पुणे में ही रची गई। बहराइच से गिरफ्तार चौथा आरोपी हरीश, शूटर धर्मराज का चचेरा भाई है। हरीश पिछले 9 साल से पुणे में रह रहा था। लोणकर बंधुओं ने शूटर्स के लिए तकरीबन 2 लाख रुपये हरीश के जरिए ही भिजवाए थे।

हरीश ने शूटर्स को किराए का मकान और बाइक दी

हरीश ने ही शूटर्स को किराए का मकान और एक बाइक मुहैया करवाई थी। हरीश ने शूटर्स को दो मोबाइल खरीदकर दिए थे। शूटर्स मैसेज के लिए सिग्नल और स्नैपचैट और कॉल के लिए टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर पिस्तौल चलाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ली थी। हालांकि पुलिस उनके इस बयान पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है।

25 दिन पहले से शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी और जीशान के घर और ऑफिस की रेकी शुरू की थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से एक काली बैग और उसमें 7.62 बोर की पिस्तौल भी बरामद की।

End Of Feed