बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार युवक की पहचान सुमित वाघ के रूप में हुई है, उस पर आरोपियों को पैसे पहुंचाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोप को मुंबई लाया जा रहा है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड।

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अकोला से एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान सुमित वाघ के रूप में हुई है, उस पर आरोपियों को पैसे पहुंचाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोप को मुंबई लाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमित वाघ पर नरेश कुमार (एक अन्य गिरफ्तार आरोपी गुरनैल सिंह का भाई) और अन्य सह-साजिशकर्ता रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को धन हस्तांतरित करने सहित अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 26वीं गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में यह 26वीं गिरफ्तारी है। अधिकारियों ने बताया कि अकोला से गिरफ्तार सुमित वाघर ने हाल ही में खरीदे गए सिम कार्ड का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन किया था। यह सिम एक अन्य गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम पर पंजीकृत था। वोरा को 17 नवंबर को अकोला क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था।

End Of Feed