Baba Siddiqui Murder Case: गिरफ्तार आरोपी के घर मुंबई पुलिस की रेड, घर से बरामद हुए हथियार

Baba Siddiqui Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी के घर से एक हथियार बरामद किया है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने आरोपी के घर से हथियार बरामद किया

Baba Siddiqui Murder: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी के घर से एक हथियार बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि हथियार महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरोपी राम फूलचंद कनौजिया के घर से बरामद किया गया, जहां वह किराए पर रह रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान बताए गए पांच हथियारों में से कुल चार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, एक अन्य पिस्तौल, जो ऑस्ट्रेलिया में बनी ब्रेटा है की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जब शूटरों के मोबाइल की तलाशी ली गई तो उसमें पिस्तौल की तस्वीरें मिलीं। जिसके बाद पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने चौथे हथियार की तलाश शुरू कर दी।

लुधियाना से एक और आरोपी सुजीत कुमार गिरफ्तार

इससे पहले दिन में मुंबई पुलिस ने लुधियाना से एक और आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या 15 हो गई। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को लुधियाना के सुंदर नगर इलाके से गिरफ्तार कर जमालपुर थाने लाया गया, जहां से उसे मुंबई ले जाया गया। गौरतलब है कि सुजीत मुंबई में रहता है और यहां अपने ससुराल आया हुआ था। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

End Of Feed