बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र में सियासी बवंडर, समूचे विपक्ष का हल्लाबोल, बैकफुट पर सरकार
बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी। इसे लेकर अब महाराष्ट्र की सियासत गर्म है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी बवंडर
- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान शुरू
- कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने शिंदे सरकार पर हल्लाबोल किया
- विपक्षी दलों ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त
Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने शिंदे सरकार पर हल्लाबोल किया है। विपक्षी दलों ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी ने कहा कि सिद्दीकी की हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने अपराध पर ओछी राजनीति करने के लिए विपक्ष की आलोचना की। वहीं, विपक्ष इसे लेकर न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि मोदी सरकार को भी निशाने पर ले रहा है। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर ये मामला और तूल पकड़ रहा है।
ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी की हत्या
सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गोलीबारी के कुछ ही देर बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) के रूप में की गई हैं और दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मुंबई की एक अदालत ने हत्या के कुछ देर बाद गिरफ्तार किये गए दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पुलिस को दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण कराने का निर्देश दिया क्योंकि उसने नाबालिग होने का दावा किया है।
कांग्रेस ने मांगा एकनाथ शिंदे और फडणवीस का इस्तीफा
कांग्रेस ने सिद्दीकी की हत्या मामले में गहन जांच की मांग की और कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को कानून व्यवस्था की विफलता के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार अपने नेताओं और मुंबई के लोगों को बचाने में विफल रही है। कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार इन घटनाओं के जरिए चुनाव की तारीखों को टालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
राहुल-खरगे ने मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति में गिरावट को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। खरगे ने एक्स पर कहा, न्याय सुनिश्चित होना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। जवाबदेही तय होनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, यह सरकार अपने आखिरी चरण में है। इसके साथ ही, इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
शरद पवार ने भी मांगा इस्तीफा
एमवीए की एक और सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रियों को इस घटना की जिम्मेदारी लेने और पद छोड़ने की जरूरत है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पूछा कि जब सत्तारूढ़ गठबंधन का नेता ही सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षित रख सकती है? आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से देशभर के लोग खौफजदा हैं। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से न केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं। इन्होंने दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं। जनता को अब इनके खिलाफ खड़ा होना ही पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited