Ram Mandir Inauguration: इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण, बाबरी मस्जिद के लिए लड़ी थी लड़ाई
Ram Mandir Inauguration: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान इकबाल अंसारी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन पर फूलों की बरसात की थी।
राम मंदिर अयोध्या।
Ram Mandir Inauguration: पूरे देश को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्धाटन का इंतजार है। 22 जनवरी को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। करीब 4000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के भी शामिल होने की संभावना है। इस भव्य कार्यक्रम के लिए कई वीआईपी से लेकर वीवीआईपी को निमंत्रण भेजा रहा है। इनमें से इकबाल अंसारी भी एक हैं।
इकबाल अंसारी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस के पूर्व वादी रहे हैं। वे बाबरी मस्जिद के पक्षकार थे। अंसारी को यह निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है। इकबाल के पिता हाशिम अंसारी राम जन्मभूमि स्वामित्व विवाद में मुख्य वादी थे। उनकी मृत्यु के बाद हाशिम अंसारी ने सु्प्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की कानूनी लड़ाई जारी रखी थी।
अयोध्या में पीएम मोदी का किया था स्वागत
बता दें, हाल ही में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान इकबाल अंसारी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन पर फूलों की बरसात की थी। इकबाल अंसारी ने कहा था कि अयोध्या आने वाला हर कोई व्यक्ति हमारा मेहमान है और उनका अभिनंदन व स्वागत करना हमारा धर्म व परंपरा है। उन्होंने कहा, वह निश्चित रूप से 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहेंगे। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का काफी विकास हुआ है। पहले यहां छोटा रेलवे स्टेशन था आज एक भव्य रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा अयोध्या में अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी है।
फैसले का किया था स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाकर राम जन्मभूमि स्थल का स्वामित्व हिंदू पक्ष को सौंप दिया था। इकबाल अंसारी ने इस फैसले का स्वागत किया था और सालों पुराने विवार के खत्म होने पर बधाई थी दी थी। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या में विकास के नए अध्याय की शुरुआत होगी। बता दें, 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम के लिए राजनीतिक हस्तियों के अलावा उद्योग जगत, बॉलीवुड के साथ विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited