Ram Mandir Inauguration: इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण, बाबरी मस्जिद के लिए लड़ी थी लड़ाई

Ram Mandir Inauguration: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान इकबाल अंसारी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन पर फूलों की बरसात की थी।

राम मंदिर अयोध्या।

Ram Mandir Inauguration: पूरे देश को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्धाटन का इंतजार है। 22 जनवरी को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। करीब 4000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के भी शामिल होने की संभावना है। इस भव्य कार्यक्रम के लिए कई वीआईपी से लेकर वीवीआईपी को निमंत्रण भेजा रहा है। इनमें से इकबाल अंसारी भी एक हैं।

इकबाल अंसारी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस के पूर्व वादी रहे हैं। वे बाबरी मस्जिद के पक्षकार थे। अंसारी को यह निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है। इकबाल के पिता हाशिम अंसारी राम जन्मभूमि स्वामित्व विवाद में मुख्य वादी थे। उनकी मृत्यु के बाद हाशिम अंसारी ने सु्प्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की कानूनी लड़ाई जारी रखी थी।

अयोध्या में पीएम मोदी का किया था स्वागत

बता दें, हाल ही में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान इकबाल अंसारी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन पर फूलों की बरसात की थी। इकबाल अंसारी ने कहा था कि अयोध्या आने वाला हर कोई व्यक्ति हमारा मेहमान है और उनका अभिनंदन व स्वागत करना हमारा धर्म व परंपरा है। उन्होंने कहा, वह निश्चित रूप से 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहेंगे। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का काफी विकास हुआ है। पहले यहां छोटा रेलवे स्टेशन था आज एक भव्य रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा अयोध्या में अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी है।

End Of Feed