ज्यादा खून बहने की वजह से हुई बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Akshay Shinde Encounter Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बदलापुर यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत ज्यादा खून बदने की वजह से हुई थी। बता दें, चर्चित बदलापुर यौन शोषण केस के आरोपी अक्षय शिंद को पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया था।

बदलापुर कांड का आरोपी अक्षय शिंदे।

Akshay Shinde Encounter Case: महाराष्ट्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि अक्षय शिंदे के सिर में गोली लगी थी और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अक्षय शिंदे की मौत ब्लीडिंग का बड़ा कारण ज्यादा खून बहना था। बता दें, चर्चित बदलापुर यौन शोषण केस के आरोपी अक्षय शिंद को पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया था।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती प्राथमिक रिपोर्ट मुंब्रा पुलिस को हैंड ओवर कर दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ, जो करीब सात घंटे तक चला इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। 5 डॉक्टर्स के पैनल ने अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम किया। जानकारी के मुताबिक, बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी अक्षय शिंदे की बॉडी अभी तक ओवर नहीं की गई है। अक्षय शिंदे का शव कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा, परिवार के स्वीकार करने तक शव को शवगृह में रखा जाएगा

विपक्ष ने उठाए सवाल

राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने अक्षय शिंदे की पुलिस हिरासत में मौत की परिस्थिति को लेकर महाराष्ट्र सरकार के बयान में विसंगतियों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस आरोपी का चेहरा काले कपड़े से ढका हो और हाथों में हथकड़ी हो, वह चलते वाहन में किसी पुलिस वाले से पिस्तौल कैसे छीन सकता है। सुले ने बारामती में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा, मैंने मांग की थी कि मुकदमा चलाने के बाद आरोपी को सार्वजनिक फांसी दी जाए जिससे समाज में कड़ा संदेश जाए। उधर एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पिस्तौल छीनने के बाद कहा था कि वह किसी को नहीं छोड़ेगा। आरोपी पर गोली चलाने वाले पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि अक्षय के बर्ताव से लग रहा था कि वह सभी को मार देगा, इसलिए उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

End Of Feed