बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: अलकनंदा नदी में गिरा ट्रैवलर, कई लोगों की मौत की सूचना
Badrinath Highway Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक यात्री वाहन (ट्रेवलर) अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 से 17 लोग सवार थे।
Badrinath Highway Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक यात्री वाहन ( टेंपो ट्रेवलर) अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 से 17 लोग सवार थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
उधर, एसडीआरएफ ने कहा है कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें करीब 17 यात्री सवार थे। अब तक दो घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है। SDRF और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है।
दिल्ली से तुंगनाथ जा रहा था वाहन
अलकनंदा नदी में हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर जा रहा था, ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, हादसा रुद्रप्रयाग से कुछ पहले हुआ, जहां यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जाकर समा गया। वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। र्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वाहन नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। टैम्पो ट्रेवलर में सवार सभी यात्री बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकले थे।
हादसे पर सीएम धामी ने जताया शोक
द्रप्रयाग में हुए हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited