बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: अलकनंदा नदी में गिरा ट्रैवलर, कई लोगों की मौत की सूचना

Badrinath Highway Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक यात्री वाहन (ट्रेवलर) अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 से 17 लोग सवार थे।

Badrinath highway Accident

Badrinath Highway Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक यात्री वाहन ( टेंपो ट्रेवलर) अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 से 17 लोग सवार थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

उधर, एसडीआरएफ ने कहा है कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें करीब 17 यात्री सवार थे। अब तक दो घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है। SDRF और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है।

दिल्ली से तुंगनाथ जा रहा था वाहन

अलकनंदा नदी में हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर जा रहा था, ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, हादसा रुद्रप्रयाग से कुछ पहले हुआ, जहां यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जाकर समा गया। वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। र्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वाहन नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। टैम्पो ट्रेवलर में सवार सभी यात्री बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकले थे।

End Of Feed