Badrinath Kapat Dham:बदरीनाथ कपाट धाम खुला, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Badrinath Kapat Dham: बदरीनाथ धाम कपाट को आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। शुभ मुहुर्त सात बजकर 10 मिनट पर विधिविधान से मंदिर के कपाट को खोला गया। है। मंदिर को करीब 15 क्विंटल मैरीगोल्ड के फूलों से सजाया गया है

मुख्य बातें
  • बदरीनाथ कपाट धाम खुला
  • श्रद्धालुओं की भारी भीड़
  • पवित्र स्थलों में से एक

Badrinath Kapat Dham: बदरीनाथ धाम कपाट को शुभ मुहुर्त सात बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।इससे पहले केदारनाथ धाम को 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था।श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का गठन श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 के अनुसार किया गया था। भगवान शिव को समर्पित श्री केदारनाथ मंदिर, भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवां है, जबकि श्री बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। दोनों मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में हिमालय की ऊंचाई पर स्थित हैं और माना जाता है कि आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित किए गए थे।

संबंधित खबरें

पवित्र तीर्थस्थलों में से एक

संबंधित खबरें

बदरीनाथ भगवान विष्णु के 108 दिव्य देशम अवतारों में वैष्णवों के लिए पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। बद्रीनाथ शहर बद्रीनाथ मंदिर के साथ योग ध्यान बद्री, भविष्य बद्री, आदि बदरी और वृद्ध बदरी सहित पंच बद्री मंदिरों का भी हिस्सा है।बदरीनाथ मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार रंगीन और प्रभावशाली है जिसे सिंहद्वार के नाम से जाना जाता है। मंदिर लगभग 50 फीट लंबा है, जिसके शीर्ष पर एक छोटा कपोला है, जो सोने की गिल्ट की छत से ढका है। बद्रीनाथ मंदिर को तीन भागों में बांटा गया है। गर्भ गृह, दर्शन मंडप जहां अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं और सभा मंडप जहां तीर्थयात्री इकट्ठा होते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed