Bihar में Bageshwar Baba को सबक सिखाने की तैयारी चल रही?
बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है, लगातार बिहार के सियासी गलियारे से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। एक तरफ आरजेडी के नेता बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी उनका समर्थन कर रही है। देखिए पूरी खबर 'पाठशाला' में।
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। उन पर नया राजनैतिक विवाद अब बिहार में बनाया जा रहा है। बिहार में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होना है। तो बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बागेश्वर बाबा के विरोध में जुट गए हैं। यहां तक वो अपनी प्राइवेट सेना तैयार करने लगे हैं और उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं।
सामने आया वीडियो
ये तेजप्रताप यादव का सरकारी बंगला है जहां तेजप्रताप अपने संगठन DSS (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) के लोगों की ट्रेनिंग करवा रहे हैं । बाकायदा परेड चल रही है भाई और इसका वीडियो बनाया जा रहा है ताकि ये मैसेज दिया जा सके कि बागेश्वर बाबा को रोकने के लिए किस लेवल की तैयारी चल रही है...एक सरकारी बंगले में अपनी प्राइवेट सेना के ज़रिए खुलेआम शक्ति- प्रदर्शन का वीडियो बनाया जा रहा है।
पटना का दौरा करने वाले हैं धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक पटना में कथावाचन करने आ रहे हैं, जिसकी बहुत बड़े लेवल पर तैयारियां चल रही है। इस कार्यक्रम में 10 लाख से ज़्यादा लोगों के आने की संभावना है, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी तेजप्रताप को मिली वो तुरंत एक्टिव हो गये और धीरेन्द्र शास्त्री को लगातार धमकी दे रहे हैं।
तेजप्रताप की धमकी
तेज प्रताप यादव सरकार की धमक दिखा रहे हैं और धीरेंद्र शास्त्री को सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं। तेज प्रताप बागेश्वर बाबा के बारे में डरपोक, देशद्रोही और ना जाने क्या क्या कह रहे हैं। बिहार में अपने कार्यक्रम के विरोध के बीच बाबा बागेश्वर का भी बयान सामने आया है। बाबा बागेश्वर ने साफ कर दिया है कि संविधान उन्हें अपने ईष्ट के प्रचार की इजाजत देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited