Watch Video: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 20 'तिलिस्म' ! रहा है विवादों से नाता

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है। बता दें कि इससे पहले भी बाबा का विवादों से नाता रहा है। वहीं दूसरी तरफ Raipur में बाबा भागेश्वर धाम का दरबार लगा हुआ है। देखिए देखिए बागेश्वर धाम वाले बाबा के 20 'तिलिस्म' !

अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है और रायपुर में ही बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का दरबार लगा है। क्रिकेट के मैदान में तो 2 टीमों के बीच मुकाबला चल ही रहा है। साथ के साथ बाबा के दरबार में भी एक मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुकाबला विश्वास और विज्ञान के बीच बागेश्वर धाम के बाबा (Bageshwar Dham) के चमत्कार को एक धड़ा अंधविश्वास (superstition) साबित करने पर तुला है। वहीं बाबा के भक्त दावा कर रहे हैं कि जहां विज्ञान की लकीर खत्म हो जाती है। उससे आगे आस्था-विश्वास का क्षेत्र है। तो बड़ा सवाल यही है कि क्या वाकई में बाबा अंतर्यामी हैं ? क्या धर्म-अध्यात्म-सनातन की शक्ति को परख पाना वाकई में विज्ञान के बस की बात नहीं है? इन सवालों के जवाब समझने के लिए देखिए हमारी खास पेशकश...बाबा के 20 तिलिस्म।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited