Watch Video: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले-'मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र बना दूंगा'

Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। नागपुर में कार्यक्रम के दौरान उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा। महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।

Bageshwar Dham : लगातार सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के बाबा एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। रायपुर में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि लोग उनका साथ दें तो वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, इसकी वह घोषणा करते हैं। उनकी मुहिम सनातनियों को एक करने की है। वह प्रत्येक हिंदू को जाग्रत होने का संदेश देंगे। शास्‍त्री ने यह बयान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तर्ज पर दिया। उन्होंने लोगों से कहा, 'तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा।'

संबंधित खबरें

राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं कथावाचकपंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। नागपुर में कार्यक्रम के दौरान उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा। महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। वह राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, पप्पू यादव सहित कई नेताओं ने बागेश्वर धाम के बाबा पर हमला बोला है। तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वरधाम सरकार को अपने इष्ट पर विश्वास है और वह लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। यह सनातन धर्म के प्रति लोगों की अनास्था है, जिसके कारण इस तरह के प्रश्न उठा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed