धीरेंद्र शास्त्री का कमरा देख चौंक जाएंगे आप, बाबा बागेश्वर ने बताया कैसी होगी उनकी अर्धांगिनी

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के जिस छोटी जगह में जहां धीरेंद्र शास्त्री रहते हैं, उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। एक संकीर्ण सा गलियारा धीरेंद्र शास्त्री के कमरे तक ले आता है। एक कमरा बाहर से आने वाले संत-महात्माओं के लिए हैं जहां पर वे धर्म-आध्यात्म पर चर्चा करते हैं। इससे जुड़े दूसरे कमरे में धीरेंद्र शास्त्री रहते हैं।

Dhirendra Shastri News: इन दिनों बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में हैं। हिंदू राष्ट्र पर दिए गए उनके बयान ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज प्लेटफॉर्मों पर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन सबके बीच टाइम्स नाउ नवभारत धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पहुंचा। बागेश्वर धाम में टाइम्स नाउ नवभारत के सुशांत सिन्हा ने धीरेंद्र शास्त्री से खास बातचीत की है। अपने रहने के स्थान, शादी, भगवान और माता-पिता की सेवा के बारे में बागेश्वर धाम के महाराज ने बेबाकी से जवाब दिया है।

हनुमान जी का मुगदर हर जगह मिलेगा

बागेश्वर धाम के जिस छोटी जगह में जहां धीरेंद्र शास्त्री रहते हैं, उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। एक संकीर्ण सा गलियारा धीरेंद्र शास्त्री के कमरे तक ले आता है। एक कमरा बाहर से आने वाले संत-महात्माओं के लिए हैं जहां पर वे धर्म-आध्यात्म पर चर्चा करते हैं। इससे जुड़े दूसरे कमरे में धीरेंद्र शास्त्री रहते हैं। इसी कमरे में रघुनाथ जी, जिसकी धीरेंद्र शास्त्री सेवा करते हैं, विराजमान हैं। उसके बगल में राम दरबार है। बागेश्वर धाम के सरकार ने बताया हनुमान जी का मुगदर मंदिर परिसर में हर जगह मिलेगा।

'न्यूज में मेरी शादी रोज होती है'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'माता-पिता और गुरु धरती के त्रिदेव हैं। मां ब्रह्मा है, पिता विष्णू हैं और दंड देने का अधिकार शिव यानी गुरु का है। इस सवाल पर कि वह किस तरह की लड़की से शादी करेंगे। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह एक भक्त और माता-पिता की सेवा करने वाली होनी चाहिए। वह माता-पिता की मर्जी से शादी करेंगे। वह कब शादी करेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यूज और सोशल मीडिया में उनकी शादी तो रोज हो जाती है। कुछ न्यूज में उनकी शादी भी हो गई है। हर दिन उनका जन्मदिन होता है।

छोटे से कमरे में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पवित्रता के साथ माता-पिता और भगवान की सेवा ही उनका लक्ष्य है। शास्त्री अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। अपनी मां के बारे में उन्होंने बताया कि 'मैंने अपनी मां से एक बार कहा कि मां हम आपके पास नहीं आ पाते, आपकी सेवा नहीं कर पाते हैं। हम अभागा बेटा हैं। इस पर मेरी मां ने कहा कि बेटा तू दुनिया की माताओं की सेवा कर रहा है...तो समझना कि तुम मेरी सेवा कर रहा है।' धीरेंद्र शास्त्री जिस कमरे में रहते हैं उस कक्ष की लंबाई-चौड़ाई मुश्किल से आठ बाइ दस की होगी। इस कमरे में एक विस्तर, भगवान श्रीराम की एक बड़ी तस्वीर और एक छोटा सा टेलिविजन लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited