बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने भरी 'हिंदू राष्ट्र' की हुंकार, निशाने पर नीतीश सरकार, क्यों है सियासी रार? जाग गया बिहार!

बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों बिहार में कथा कर रहे हैं। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के नारे से शंखनाद कर दिया है जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। बाबा ने कहा कि मैं पटना में हिंदू-मुस्लिम करने नहीं, बल्कि हिंदू-हिंदू करने आया हूं।

मुख्य बातें
  • पहले ही दिन बागेश्वर बाबा ने मोर्चा खोल दिया!
  • बिहार में बागेश्वर धाम....हो गया जय श्रीराम
  • बागेश्वर का दिव्य दरबार...क्यों सियासी रार?

बिहार में बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दिव्य दरबार सज गया है। हिंदू राष्ट्र की ध्वजा संभाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पटना में मौजूद हैं और उनके पीछे हिंदू भक्तों की हजारों की भीड़ है और पूरा पटना जयश्रीराम के नारों से गूंज रहा है। बिहार में हिंदू राष्ट्र के नारे का धीरेंद्र शास्त्री ने शंखनाद कर दिया है जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। बाबा के दिव्य दरबार में पहले दिन के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के कई चेहरे मौजूद दिखे जिसने संकेत दिए हैं कि 2024 से पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल होने वाली है और यहीं से हिंदू राष्ट्र की मांग भी जोर पकड़ेगी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरी हिंदू राष्ट्र की हुंकार

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने पटना में हनुमंत कथा के पहले दिन ही हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी है। तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर के पटना दौरे का विरोध किया था। इस विरोध के बीच बाबा बागेश्वरधाम न सिर्फ पटना पहुंचे बल्कि हनुमंत कथा के पहले दिन ही हिंदू राष्ट्र का नारा भी दिया। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए हनुमान जी अपनी सेना जोड़ देंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम जी अपने आप संयोग बना देंगे जैसे लंका जाने के लिये पुल के लिये पत्थर जोड़ दिए थे। वैसे ही हिंदू राष्ट्र के लिए कड़ियां भी जोड़ देंगे।

हिंदू मुस्लिम, सिर्फ हिंदू की बात करने आए हैं- धीरेन्द्र शास्त्री

बाबा भी भगवान बुद्ध की ज्ञान की धरती पर हुए स्वागत से इतने अभिभूत हुए कि कह दिया कि उनकी आत्मा बिहार में बसती है। साथ ही उन्हें ये भी साफ कर दिया कि वो हिंदू मुस्लिम करने नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ हिंदू की बात करने आए हैं। हमें उन परमात्मा का ध्यान करते हुए उन पर अटूट भरोसा रखना पड़ेगा। जब हम उनपर अटूट भरोसा रखेंगे तो रामजी अपने आप ऐसे संयोग जोड़ देंगे, जैसे लंका जाने के लिये पुल के लिये पत्थर जोड़ देते हैं, वैसे ही हमें भरोसा है कि हिंदू राष्ट्र के लिये हनुमान जी अपनी सेना को जोड़ देंगे।

End Of Feed