बागेश्वर धाम की सुरक्षा राम भरोसे? पुलिस दिखी नदारद, सुविधाओं की भी कमी; बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिल चुकी है धमकी

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। विवादों के बीच उनके दरबार लगने जारी है। उनके समर्थक जहां उन्हें चमत्कारी बता रहे हैं, वहीं विरोधी उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम में जहां हर रोज हजारों श्रद्धालू पहुंचते हैं, वहीं की सुरक्षा की स्थिति दयनीय है। वो भी तब, जब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

संबंधित खबरें

टाइम्स नाउ नवभारत ने जब बागेश्वर धाम का रियलिटी चेक किया तो कई खामियां सामने आ गईं। यहां सुरक्षा से लेकर सड़क तक की स्थिति दयनीय है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां एक भी जवान तैनात नहीं दिखे। बागेश्वर धाम में हर मंगलवार और शनिवार को तीन लाख तक लोग आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा न के बराबर ही था।

संबंधित खबरें

भक्तों के लिए न तो पीने के लिए पानी की सुविधा दिखी और नहीं सही सड़क। महिलाओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। गांव में अंदर आने के लिए कच्ची सड़क दिखी तो गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी नहीं है। यहां की सुरक्षा और सुविधा देखकर सरकार और प्रशासन दोनों सवालों के घेरे में आता दिखा। धमकी के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा तो बढ़ा दी गई है लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा का क्या?

संबंधित खबरें
End Of Feed